राज्यसभा से AAP सांसद राघव चड्‌ढा का हटा निलंबन, देखें वीडियो

राज्यसभा से AAP सांसद राघव चड्‌ढा का हटा निलंबन, देखें वीडियो

नई दिल्लीः संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार 4 दिसंबर से शुरू हो गया। यह सेशन 22 दिसंबर तक चलेगा। 19 दिन के दौरान दोनों सदनों में 15 बैठके होंगी। वहीं राज्यसभा ने आप सांसद राघव चड्‌ढा का निलंबन रद्द कर दिया। वे अगस्त 2023 से निलंबित चल रहे थे। इसके लिए भाजपा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने प्रस्ताव रखा था। वहीं इस मामले को लेकर राघव चड्ढा का बयान सामने आए है। जिसमें उन्होंने कहाकि अपनी सस्पेंशन को बहाल करवाने के लिए उन्हें सुप्रीम कोर्ट का सहारा लेना पड़ा था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के हस्ताक्षेप के बाद मेरी सस्पेंशन को आज समाप्त किया गया। इस दौरान राघव ने कहाकि करीब 115 दिन तक वह जनता की आवाज को ससंद के बीच नहीं उठा सके।

115 दिन तक वह जनता के सवाल सरकार से नहीं पूछ सका और ना ही जनता के हक की आवाज वह इतने दिनों तक ससंद में उठा सके। इस दौरान राघव चड्ढा ने सुप्रीम कोर्ट राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का धन्यावाद किया। दूसरी ओर, लोकसभा में पीए नरेंद्र मोदी के पहुंचते ही NDA के सांसदों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सांसदों ने नारे लगाए- बार-बार मोदी सरकार। तीसरी बार मोदी सरकार। सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष से अपील की। उन्होंने कहा कि बाहर मिली पराजय का गुस्सा सदन में मत निकालिए। सदन में सकारात्मक चर्चा कीजिए। लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने बैनर लहराए। इस पर स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि सदन में प्लेकार्ड्स नहीं ला सकते। सदन नियमों के मुताबिक ही चलेगा।