पहाड़ों से मलबा गिरने के बाद गाड़ी में लगी भीषण आग, देखें वीडियो

पहाड़ों से मलबा गिरने के बाद गाड़ी में लगी भीषण आग, देखें वीडियो

मुबारकपुरः होशियारपुर चिंतपूर्णी मार्ग पर मुबारकपुर और भरवाईं के बीच पहाड़ी पर मलबा गिरने से चलती गाड़ी में आग लग गई, जिसके बाद गाड़ी में सवार लोग बाहर निकलकर भाग गए। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुआ। लेकिन गाड़ी की बात करें तो गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है और आग लगने की वजह से गाड़ी बुरी तरह जल गई। हालांकि, गाड़ी में कितने लोग सवार थे, इसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है और न ही यह पता चल पाया है कि यह गाड़ी कहां जा रही थी।

दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर अंदर बैठे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार करीब एक दर्जन घरों में पानी घुस जाने से लोगों को भारी नुकसान हुआ है। बारिश ने सितंबर 1988 के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर पूरे क्षेत्र में तबाही का फैलाकर लोगों के जनजीवन को अस्त व्यस्त कर खलबली मजा दी है। समाचार लिखें जाने तक बारिश की रफ्तार धीमी जरूर हुई है, लेकिन अभी पूरी तरह रुकी नहीं है। उधर, प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। एसडीएम व तहसीलदार ने राहत कार्य के लिए रूपरेखा तैयार कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।