स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत राज्यसभा सांसद डॉ सिकंदर ने डेरा बाबा रूद्रानंद में लगाया झाड़ू

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत राज्यसभा सांसद डॉ सिकंदर ने डेरा बाबा रूद्रानंद में लगाया झाड़ू
ऊना सुशील पंडित: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शुरू किए गए स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल डेरा बाबा रूद्रानंद में विशेष रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर राज्यसभा के सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार और पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने खुद झाड़ू लगाकर साफ सफाई की। राज्यसभा सांसद डॉ सिकंदर कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद 2 अक्टूबर को स्वच्छता दिवस के रूप में स्थापित किया और 9 साल के बाद इस दिवस की सार्थकता लगातार बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि आज देश के प्रत्येक हिस्से मे स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 9 सालों में देश के लिए बेहतरीन काम किए हैं उसी का परिणाम है कि आज देश की अर्थव्यवस्था विश्व में पांचवें पायदान पर है और आने वाले समय में यह तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरने वाला है। पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि स्वच्छता प्रत्येक नागरिक के लिए आवश्यक है स्वच्छता के आधार पर ही हम स्वस्थ जीवन की कल्पना को साकार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को इस धारणा को समझना होगा और स्वच्छता अभियान को न सिर्फ सफल बनाना है अपितु अपने आसपास और अपने निवास स्थान की स्वच्छता को भी पुख्ता बनाना है व इस की सभी लोगों से अपेक्षा है।