पटियालाः नाभा में ऑटो की गलती से पीआरटीसी बस की कार से टक्कर हो गई। जिसके बाद कार चालक रेहड़े से टकराया। इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। बस चालक ने बताया कि उसके आगे जा रहे सवारियों से भरे ऑटो चालक ने अचानक यू-टर्न ले लिया। जिसके कारण ऑटो को बचाने के दौरान बस की कार से टक्कर हो गई। इस दौरान कार वहां खड़े रेहड़े से टकरा गई। गनीमत यह रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने भी बताया कि ऑटो चालक की गलती के कारण यह हादसा हुआ है। हालांकि ऑटो चालक गलती मानने को तैयार नहीं थी। जिसके चलते मौके पर भारी हंगामा शुरू हो गया। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया। पुलिस ने कहा कि हादसाग्रस्त वाहन चालकों के बयान दर्ज कर बनती कार्रवाई की जाएगी।

