रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल बसाल में धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी का त्योहार

रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल बसाल में धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी का त्योहार
ऊना/सुशील पंडित: जन्माष्टमी के पावन अवसर पर रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल बसाल के प्रांगण को अच्छी तरह से सजाया गया। एलकेजी और यूकेजी के छात्र राधा और कृष्ण के परिधान में सज धज कर स्कूल पहुंचे थे। छात्रों ने मनमोहक नृत्य किया और खूब मनोरंजन हुआ। कृष्ण बने छात्रों ने अपनी नटखट अदाओं से माक्खन से भरी मटकी भी तोड़ी। विद्यालय का प्रांगण राधे राधे कृष्णा कृष्णा के जयकारों से गूंज उठा।
विद्यालय के अध्यक्ष बलदेव कृष्ण शर्मा ने भगवान कृष्ण के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि यह त्योहार हमारे लिए बहुत महत्व रखता है क्योंकि कंस के अत्याचारों से जनता को मुक्त करने के लिए भगवान कृष्ण का अवतार हुआ था। यह त्यौहार हमें यह सिखाता है कि बुराई का हमेशा अंत होता है और सत्या व अच्छाई की हमेशा जीत होती है। हमें भी उनके जीवन से सीख लेकर सत्या व अच्छाई का मार्ग अपनाना चाहिए। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल व अध्यापक अध्यापिकाओं ने बच्चों को अपने जीवन में कृष्ण बाल लीलाओं को उतारने के लिए प्रेरित किया।