जालंधर, ENS: पेट्रोल-डीजल के दामों में केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है। जिसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए है। आदेशों के अनुसार एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी है। इससे पेट्रोल-डीजल के दाम 2 रुपए बढ़ जाएंगे। दिल्ली में अभी पेट्रोल 94 रुपए, डीजल 87 रुपए लीटर बिक रहा है। पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें 8 अप्रैल से लागू होंगीं। वहीं पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर दवाई विक्रेता राहुल ने कहा कि रेट के दामों में बढ़ौतरी होने से आम जनता के साथ-साथ व्यापार पर भी इसका असर देखने को मिलेगा। जिसके चलते ट्रांसपोर्ट के रेट में बढ़ौतरी देखने को मिलेगी। वहीं अनिल कुमार ने कहा कि आम आदमी के लिए लगातार महंगाई की मार पड़ रही है।
जिसके चलते कल से दामों में बढ़ौतरी होने को लेकर सब्जियों के दामों में बढ़ौतरी से आम जनता की जेब पर काफी असर देखने को मिलेगा। एक्टिवा में पेट्रोल डलवाने के लिए पंप पर आई अनिता ने कहा कि दामों में कमी आने की जगह लगातार बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। इसी के चलते आज 2 रुपए एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी गई है, जिसके कारण पेट्रोल-डीजल के दाम 2 रुपए महंगे होने जा रहे है। उन्होंने पेट्रोल की कीमतें बढ़ने से आम जनती की जेब पर इसका सीधा असर देखने को मिलेगा। वहीं अमरजीत सिंह ने दामों की बढ़ौतरी को लेकर कहा कि मीडिल परिवार पर इसका असर काफी देखने को मिलेगा। जिसके चलते एक बार फिर से व्यापार पर इसका असर देेखने को मिलेगा।
बता दें कि जून 2010 तक सरकार पेट्रोल की कीमत निर्धारित करती थी और हर 15 दिन में इसे बदला जाता था। 26 जून 2010 के बाद सरकार ने पेट्रोल की कीमतों का निर्धारण ऑयल कंपनियों के ऊपर छोड़ दिया। इसी तरह अक्टूबर 2014 तक डीजल की कीमत भी सरकार निर्धारित करती थी। 19 अक्टूबर 2014 से सरकार ने ये काम भी ऑयल कंपनियों को सौंप दिया। अभी ऑयल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत, एक्सचेंज रेट, टैक्स, पेट्रोल-डीजल के ट्रांसपोर्टेशन का खर्च और बाकी कई चीजों को ध्यान में रखते हुए रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमत निर्धारित करती हैं।