अमृतसरः देहात पुलिस ने अपराध और नशों की रोकथाम के लिए कार्रवाई करते हुए हथियारों, फर्जी पाकिस्तान करंसी और नशीला पदार्थ सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए देहात एएसपी हरिंदर सिंह गिल ने बताया कि उनकी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से पाकिस्तान से आई 2 लाख 15 हजार रुपये की 500 रुपये की जाली मुद्रा, 1 ग्लॉक पिस्तौल 9Mm, 1 पिस्तौल 30 बोर समेत 2 मैगज़ीन और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
आरोपी के खिलाफ थाना घरिंडा में मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जर्मन सिंह के रूप में हुई है। जर्मन के पाकिस्तान में से लिंक खंगले जा रहे हैं।
वहीं दूसरे मामले में देहात के थाना लोपोके की पुलिस ने एक व्यक्ति तमनजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। तमनजीत सिंह के कब्जे से 900 ग्राम आइस ड्रग (मेथामफेटामाइन) और 2 किलो हेरोइन बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है।