बठिंडाः काउंटर इंटेलीजेंस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गोनियाना रोड से गैंगस्टर नीरज चस्का के सगे भाई को 2 अवैध हथियारों व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पवनदीप कुमार उर्फ पवन निवासी जैतो मंडी जिला फरीदकोट के रूप में हुई है। डीएसपी सिटी-2 विश्वजीत सिंह ने बताया कि सरबत थाना पुलिस द्वारा नाका लगाया गया था। जहां शक के आधार पर एक व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली गई।
इस दौरान उसके कब्जे से 2 पिस्टल 32 बोर और 10 कारतूस बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। बताया जा रहा है कि आरोपी यूपी में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा था। आरोपी पर पहले कोई भी मामला दर्ज नहीं है। एक निजी बैंक में काम करता रहा है। जांच में सामने आया है कि आरोपी का भाई गैंगस्टर नीरज चस्का है।