बेमौसम बारिश का कहर, 16 की मौ'त, करोड़ों का नुकसान

बेमौसम बारिश का कहर, 16 की मौ'त, करोड़ों का नुकसान

नई दिल्ली : गुजरात में रविवार सुबह से हो रही बेमौसम बारिश आफत लेकर आई। कई इलाकों में बिजली गिरने से जानमाल का नुकसान हुआ है। वहीं सौराष्ट्र के ज्यादातर इलाकों में ओले गिरे हैं लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार गुजरात में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि हुई है आपदा प्रबंधन विभाग के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बेमौसम बरसात के कारण कुल बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई

जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं। 40 पशुओं की भी मौत हुई है।   आपदा प्रबंधन के मुताबिक रात 8 बजे तक सूरत और चूड़ा तहसील में तकरीबन 4 इंच बारिश हुई है। ओले गिरने से कई इलाकों में फसलें तबाह हो गई है। जबकि बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई है। 

राजकोट के खंडेरी क्रिकेट स्टेडियम में तेज हवा और ओलों के कारण मीडिया बॉक्स टूट गयास्टेडियम में तकरीबन डेढ़ से 2 करोड़ का नुकसान होने का अंदाजा है वाइब्रेंट गुजरात के लिए जापान दौरे पर गए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य की कृषि मंत्री से फोन पर बात कर किसानों को हुए नुकसान के बारे में चर्चा की