सेंसौंवाल में प्राकृतिक खेती के अंतर्गत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 

सेंसौंवाल में प्राकृतिक खेती के अंतर्गत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 
ऊना/ सुशील पंडित : विधानसभा हरोली की ग्राम पंचायत सेंसौंवाल  में आत्मा परियोजना के अधिकारियों द्वारा प्राकृतिक खेती के अंतर्गत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। जिसमें जिला स्तर से परियोजना निदेशक डॉ वीरेंद्र कुमार बग्गा ने किसानों को अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन के लिए प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए कहा | उप परियोजना निदेशक डॉ संतोष शर्मा ने किसानों को प्राकृतिक खेती के बारे में बताते हुए मोटे अनाज के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी से मोहन कुमार ने किसानों को फसल बीमा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी ।विकासखंड हरोली के खंड तकनीकी प्रबंधक अंकुश कुमार व सहायक तकनीकी प्रबंधक शिवांक जसवाल व दविंदर कौर ने किसानों को प्राकृतिक खेती व देसी गाय के गुणों से भी अवगत करवाया। इस मौके पर पंचायत प्रधान नरदेव सिंह और सभी वार्ड पंच उपस्थित रहे।