दर्दनाक हादसा : घर में गैस सिलेंडर फटने से मां-बेटी की मौ'त

दर्दनाक हादसा : घर में गैस सिलेंडर फटने से मां-बेटी की मौ'त

बहादुरगढ़ :  शहर की उत्तम कॉलोनी में घर में गैस सिलिंडर फटने से चाय बना रही महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई। जबकि छोटी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। विस्फोट इतना तेज था कि मकान का फर्श और छत भी फट गए और तीनों मलबे में दब गए। झज्जर रोड स्थित उत्तम कॉलोनी में जितेंद्र और उनके भाई जयप्रकाश एक ही मकान में रहते हैं। जयप्रकाश का परिवार मकान के भूतल पर और जितेंद्र का परिवार प्रथम तल पर रहता है। जितेंद्र की पत्नी सुमन सोमवार शाम करीब 6 बजे मकान के प्रथम तल पर रसोई घर में चाय बना रही थी। सुमन की 12 वर्षीय बड़ी बेटी चारवी और 5 वर्षीय छोटी बेटी प्रियल भी मां के साथ रसोई घर में मौजूद थीं। रसोई में चूल्हे से जुड़े सिलिंडर के अलावा एक और सिलिंडर रखा था।

इसी दौरान जिस सिलिंडर की गैस से चूल्हा जल रहा था उसमें अचानक विस्फोट हो गया, जिससे मकान की छत और फर्श फट गए। मां और दोनों बेटी झुलस गईं और छत का मलबा भी उनके ऊपर आकर गिरा, जिसमें तीनों दब गईं। हादसे में सुमन व चारवी की मौत हो गई जबकि प्रियल गंभीर रूप से घायल हो गई। प्रियल को पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना से पुलिसकर्मी और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और बचाव कार्य शुरू कराया। विस्फोट के बाद मलबे में दबे सुमन व चारवी को निकालने में ही करीब घंटाभर लग गया। जिस समय घटना हुई उस समय परिवार के मुखिया जितेंद्र व उनके भाई जयप्रकाश के बच्चे भी घर में नहीं थे। दोनों भाई बाजार में अपनी अटैची-बैग की दुकान में थे, जबकि जयप्रकाश की पत्नी पड़ोस में बाहर गली में थी और दोनों बेटियां ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थीं।