आज कांग्रेस में शामिल होगा यह वरिष्ठ नेता, इस सीट से लड़ेंगा चुनाव

आज कांग्रेस में शामिल होगा यह वरिष्ठ नेता, इस सीट से लड़ेंगा चुनाव

लखनऊः समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उज्ज्वल रमण सिंह आज कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस ने उन्हें प्रयागराज से लोकसभा चुनाव लड़ाने का फ़ैसला किया है। सपा के करछना से दो बार विधायक रह चुके उज्ज्वल रमण सिंह इंडी गठबंधन के उम्मीदवार होंगे। वे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे। विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए से उन्हें इलाहाबाद लोकसभा सीट का टिकट भी मिलना तय है। उज्ज्वल रमण सिंह के कांग्रेस में शामिल होने और उम्मीदवार बनाए जाने पर सपा अखिलेश यादव की भी सहमति होना बताया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि उज्जवल रमण की सोनिया गांधी से मुलाकात हो गई है।

वह जल्द पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं। वहीं, रेवती रमण सिंह का कहना है कि कांग्रेस की तरफ से उज्जवल के लिए प्रस्ताव आया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस के नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई है और अखिलेश यादव का क्या निर्देश है, इसके बाद ही चुनाव लड़ने पर निर्णय लिया जाएगा। उनका कहना है कि इसके अलावा भाजपा से कौन प्रत्याशी आ रहा है, इसे भी देखा जाएगा। इसके बाद समर्थकों संग बात करके चुनाव लड़ने का निर्णय लिया जाएगा। लोकसभा चुनाव में सपा व कांग्रेस के बीच जो समझौता हुआ है उसके तहत कांग्रेस को मिली 17 सीटों में इलाहाबाद सीट भी है। सपा मुखिया अखिलेश यादव की सहमति पर ही उज्जवल रमण सिंह कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं।