भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय, भक्तिमय हुआ माहौल

भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय, भक्तिमय हुआ माहौल
द्रोण महादेव शिव मंदिर शिवबाड़ी में तीस हजार श्रद्धालुओं ने किए पवित्र शिवलिंग के दर्शन

महाशिवरात्रि पर प्राचीन ध्यूंसर महादेव सदाशिव मंदिर तलमेहड़ा में उमड़े श्रद्धालु

ऊना/ सुशील पंडित : महाशिवरात्रि पर्व पर शुक्रवार को समस्त जिला भोलेनाथ की भक्ति में डूबा रहा। जिले के पांच सौ से भी अधिक शिवालयों में भक्तों ने पूजा अर्चना करते हुए जलाभिषेक किया। ध्योमेशवर महादेव मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पावन पिंडी के दर्शन किए। इस अवसर पर समाज सेवी एवं व्यवसाई राजेंद्र वशिष्ठ ने मंदिर परिसर में पचास फीट ऊंची सनातन परंपरा के तहत ध्वज स्थापित करके झंडा चढ़ाया। महाशिवरात्रि पर्व पर भक्त ब्रह्म मुहूर्त में ही शिव मंदिर में पहुंचने लगे थे और फिर बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर बेलपत्र अर्पित किए।


वहीं, क्षेत्र के अन्य सभी शिव मंदिरों में लोगों ने पूजा-अर्चना की। सदाशिव मंदिर के प्रधान प्रवीण शर्मा ने भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना कर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। इस मौके पर मंदिर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने क्षेत्र और प्रदेश की उन्नति और की सुख-समृद्धि की कामना भी की।
ध्योमेश्वर महादेव मंदिर में शुक्रवार की सुबह से ही भीड़ जमा होने लगी थी। करीब एक किलोमीटर लंबी कतार में भक्त पवित्र और दिव्य शिवलिंग के दर्शनों के लिए कतारों में लगे थे। पुलिस प्रशासन की ओर से यहां व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए थे। इस अवसर पर मंदिर में पचास फीट ऊंची ध्वज पताका फहराई गई।

यह ध्वज समाज सेवी राजेंद्र वशिष्ठ के सौजन्य से स्थापित किया गया है। स्थापना से पूर्व मंदिर में पहुंचे आचार्य शिव शर्मा ने यजमान राजेंद्र वशिष्ठ, चेयरमैन प्रवीण शर्मा से विधिपूर्वक पूजन करवाया। उधर उपमंडल गगरेट के शिवालय बम-बम भोले के उद्घोष से गूंज उठे तो शिवालयों में पवित्र शिवलिंग के जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। भोले के भक्तों ने उपवास रखकर भगवान शिव का आर्शीवाद लिया तो शिवालय शिव के भजनों से ही गूंजते रहे।

प्रसिद्ध द्रोण महादेव शिव मंदिर शिवबाड़ी में पड़ोसी राज्य पंजाब से भी श्रद्धालुओं का ऐसा सैलाब उमड़ा कि मंदिर परिसर में तिल धरने की जगह तक नहीं रही। मंदिर न्यास के आकलन के अनुसार करीब तीस हजार शिवभक्तों ने पवित्र शिवलिंग के दर्शन किए।वहीं महादेव मंदिर कोटला और बनौड़े महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।