प्रदूषण से अभी नहीं राहत, हवा में घुला जहर

प्रदूषण से अभी नहीं राहत, हवा में घुला जहर

नई दिल्ली :  दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है। वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर स्तर पर बरकरार है। कई इलाकों में AQI 400 के पार है दिल्ली में अभी भी  ग्रेडेड रेस्पॉन्स ऐक्शन प्लान (GRAP) ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू हैं राष्ट्रीय राजधानी में तमाम पाबंदियों के बाद भी दिवाली पर हुई आतिशबाजी के बाद प्रदूषण का स्तर बढ़कर गंभीर श्रेणी तक पहुंच गया है दिल्ली से साथ-साथ नोएडा और एनसीआर के अन्य इलाकों का भी यही हाल है केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, आज सुबह करीब 7:00 बजे दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातक इलाकों का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 400 के पार दर्ज किया गया है

आनंद विहार में AQI 430, आरके पुरम में 417, पंजाबी बाग में 423, जहांगीरपुरी में 428 और नोएडा में 419 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया है  बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है  मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत एनसीआर के कई इलाकों में अगले 5 दिन मौसम सामान्य रहेगा

ऐसे में जब तक बारिश या तेज हवाएं नहीं चलेंगी तब तक प्रदूषण से राहत की  उम्मीद नहीं हैबता दें कि दिवाली से पहले हुई बारिश ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को जहरीली हवा से राहत दिलाई थी।  मौसम विभाग के मुताबिक इस समय वायुमंडल की ऊपरी सतह में हल्के बादल है। जबकि निचले स्तर पर स्मॉग है, प्रदूषक कणों का बिखराव धीमा होने की वजह से हवा जहरीली बनी हुई है। IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर को इस पूरे हफ्ते दमघोंटू हवा से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। तापमान की बात करें तो आज 15 नवंबर को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।