रेहड़ी लगा सड़क की जाम, कुल्फी बेचनी पड़ी महंगी,मामला दर्ज 

रेहड़ी लगा सड़क की जाम, कुल्फी बेचनी पड़ी महंगी,मामला दर्ज 

ऊना/ सुशील पंडित : सड़क किनारे रेहड़ी लगा कुल्फी बेचनी महंगी पड़ी जब चिंतपूर्णी पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया क्योंकि रेहड़ी सड़क पर खड़ी होने के चलते चिंतपूर्णी मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को बाधा उत्पन्न हो रही थी।  प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चिंतपूर्णी के मुलाजिम गश्त करते हुए तलवाड़ा बाईपास पर थे और सड़क पर जाम लग रहा था क्योंकि रेहड़ी लगा कर कुल्फी वेच रहे व्यक्ति के पास भीड़ लगी थी।इस पर पुलिस ने राजेश कुमार(25) पुत्र हीरा मैहतो निवासी वार्ड न0 12 लक्ष्मीपुर गोवर्धनी , पुराईना पश्चिमी चम्पारण पुरैना विहार हाल रिहाइश चिन्तपूर्णी के विरुद्ध भा0द0स0 के अंतर्गत थाना चिन्तपुरनी में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।