पंजाबः वाहन की चपेट में आने से टीचर घायल, हालत गंभीर, देखें वीडियो 

पंजाबः वाहन की चपेट में आने से टीचर घायल, हालत गंभीर, देखें वीडियो 

अबोहरः गांव बकैनवाला निवासी और खुईयां सरवर के प्राईमरी स्कूल की अध्यापिका को आज सुबह सकूल जाते समय किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में टीचर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल अबोहर लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने मरीज को अन्य अस्पताल में रैफर कर दिया। घायल टीचर की पहचान 35 वर्षीय मनजीत कौर पत्नी रणजीत सिंह के रूप में हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार मनजीत कौर आज सुबह अपनी एकिटवा पर सवार होकर खुईयां सरवर स्कूल के लिए डयूटी पर जा रही थी। इस दौरान जब वह सप्पांवाली के पास पहुंची तो पीछे से आए तेज गति अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर लगने के बाद मनजीत कौर सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना 108 ऐम्बूलेंस चालकों को दी।

जिन्होंंने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।  दूसरी ओर मामले की जानकारी देते हुए डॉक्टर दीक्षी बबर ने बताया कि सड़क हादसे में मनजीत कौर की एक टांग टूट गई है। उसके सिर पर भी गंभीर चोटें आई हैय़ जिस कारण प्राथमिक इलाज के बाद सीटी स्कैन व डॉक्टरी सलाह के लिए उसे फरीदकोट रैफर किया गया है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए थाना खुईयां सरवर की पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।