पंजाब : पुलिस ने नकली विजिलेंस इंस्पेक्टर को किया काबू, जाने मामला

पंजाब : पुलिस ने नकली विजिलेंस इंस्पेक्टर को किया काबू, जाने मामला

लुधियाना : पुलिस ने एक शातिर व्यक्ति को दबोचा है। आरोपी खुद को विजिलेंस का इंस्पेक्टर बता कर लोगों के साथ ठगी करता था। आरोपी की पहचान हरमनप्रीत सिंह निवासी ईशर नगर बैक साईड जीएनई कालेज के तौर पर हुई है। पुलिस इस मामले में अभी जांच कर रही है।

थाना सदर की पुलिस को सूचना मिली थी कि खुद को विजिलेंस अधिकारी बताने वाला आरोपी गांव गिल के नजदीक गाड़ी में घूम रहा है। एएसआई हरबंस सिंह ने नाकाबंदी करके उक्त आरोपी को चैकिंग के लिए रोका। आरोपी ने पुलिस पार्टी के सामने खुद को विजिलेंस का इंस्पेक्टर बताया।

सख्ती से पूछताछ करने पर शातिर अपराधी ने माना कि वह लोगों पर रौब डालकर उन्हें ठगता रहा है। आरोपी से पुलिस को एक पुलिस की वर्दी बरामद हुई। बदमाश ने अपनी कार नंबर PB-29-R-1213 स्विफ्ट पर पुलिस का स्टिकर भी लगाया है। थाना सदर की पुलिस इस मामले में प्रेस कान्फ्रेंस करेगी।