पंजाब : लोगों ने SSP दफ्तर के बाहर लगाया धरना, देखें वीडियो

पंजाब : लोगों ने SSP दफ्तर के बाहर लगाया धरना, देखें वीडियो

गुरदासपुर : गांव भंगवा में स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर के पुजारी मोहनलाल के साथ मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों पर कारवाई ना होने से गुसाए ऐसी, बीसी समाज के लोगों ने एसएसपी दफ्तर के बाहर धरना लगाकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि घटना के 4 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा और ना ही उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। जबकि आरोपी खुलेआम घूम रहा है। इसी दौरान मुख्य आरोपी एसएसपी दफ्तर के बाहर घूम रहा था तभी उसको देखकर प्रदर्शनकारी भड़क गए और उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरु कर दी। आरोपी को पकड़ने के लिए खुद ही भाग निकले, तभी पुलिस ने भारी मुशक्त के बाद प्रदर्शनकारियों को शांत करवाया और माहौल को बिगाड़ा देख मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

प्रदर्शनकारियों को मामला दर्ज करने का आश्वासन देखकर धरने को समाप्त करवाया। जानकारी देते हुए एस.सी,बी.सी भाईचारे के नेता राजेश भंगवा ने बताया कि 25 तारीख को किसी पुरानी रंजिश के तहत गांव के ही कुछ लोगों ने गांव में स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर के पुजारी मोहनलाल के साथ मारपीट की थी और उसके कपड़े तक फाड़ दिए थे। इसकी पुलिस को शिकायत दे दी गई थी, लेकिन 4 दिन का समय बीतने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कारवाई नहीं हुई। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उनको जान से मारने की धमकियां दे रहे है। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कारवाई नहीं की जा रही, जिसके चलते उन्होंने एकत्र होकर एसएसपी दफ्तर के बाहर इंसाफ के लिए धरना लगाया था। इसी दौरान एक आरोपी एसएसपी दफ्तर में ही घूमता हुआ दिखाई दिया।

जिसके बाद सभी प्रदर्शनकारी भड़क गए और आरोपी को पकड़ने के लिए खुद ही उसके पीछे भागे तभी पुलिस ने मामले को शांत करवाने के लिए आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया और आश्वासन दिया है कि उसके खिलाफ बनती कारवाई की जाएगी। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि अगर अभी भी आरोपियों पर मामला दर्ज नहीं हुआ तो वह एसएसपी दफ्तर के बाहर पक्के तौर पर धरना लगाकर बैठ जाएंगे। वही इस मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी मोहन सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दे दिया है कि आरोपी के खिलाफ बनती कारवाई की जाएगी और धरने को समाप्त करवा दिया गया है।