पंजाबः 24 घंटों में 4 दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों का सामान और नगदी लेकर हुए फरार, देखें वीडियो 

पंजाबः 24 घंटों में 4 दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों का सामान और नगदी लेकर हुए फरार, देखें वीडियो 

गुरदासपुरः बटाला के कस्बे फतेहगढ़ चूड़ियां के मुख्य बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बाजार में चार दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया। एक ही रात में 4 दुकानों के शटर तोड़कर चोर नगदी और सामान लेकर फरार हो गए। जहां चोर ने 30 हजार नकदी समेत लाखों का सामान लेकर फरार हो घए। मौके पर पहुंचे इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन राजीव शर्मा ने बताया कि चोरी की इन घटनाओं पर नकेल कसने के लिए उन्होंने संबंधित थानेदार और एसएसपी से संपर्क किया है। जिसके बाद पुलिस ने भरोसा दिया है कि बाजार के अंदर पुलिस तैनात की जाएगी और एक चौकीदार भी रखा जाएगा।

वहीं, पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिसका कारण नशा है। पीड़ितों का कहना है कि लोग नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और आम लोगों को परेशानी हो रही है। इन चोरी की घटनाओं पर पुलिस को नकेल कसनी चाहिए। वहीं दूसरी ओर संबंधित थाने के SHO ने घटना के बारे में बताया और कहा कि उनके द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है और चोर गिरोह को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।