पंजाबः सिमरजीत सिंह बैंस के करीबी के घर NIA की दबिश, देखें वीडियो

पंजाबः सिमरजीत सिंह बैंस के करीबी के घर NIA की दबिश, देखें वीडियो

लुधियानाः पंजाब और हरियाणा में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने सुबह-सुबह दबिश दी है। वहीं NIA की टीम ने आज सुबह खन्ना में रेड की। बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम ने सिमरजीत सिंह बैंस के करीबी रहे लोक इंसाफ पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सरबजीत सिंह सीआर कंग के घर और नशा मुक्ति केंद्र पर दबिश दी गई। एनआईए की टीम सुबह करीब 6 बजे बाहोमाजरा गांव स्थित सीआर कंग के घर पहुंची। वहां करीब 3 घंटे तक लंबी जांच चली। कंग के विदेशी लिंक खंगाले गए। वहां पूछताछ के बाद सीआर को साथ लेकर एनआईए की टीम जीटी रोड भट्टियां स्थित उनके नशा मुक्ति केंद्र पर पहुंची। यहां भी करीब आधा घंटा जांच चली। इसके बाद एनआईए की टीम रवाना हो गई।

बताया जा रहा है कि करीब 10 महीने पहले सीआर कंग ने अमेरिका में बैठे बाबा बघेल नामक व्यक्ति से फोन पर बात की थी। उनकी वीडियो काल से हुई बातचीत सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी। बाबा बघेल पहले ही एनआईए समेत देश की अन्य एजेंसियों की रडार पर है। इसलिए एनआईए ने उस मामले की गहराई से जांच के लिए यहां रेड की। बघेल से कंग के क्या संबंध हैं। बघेल के साथ कंग ने बात क्यों की। अब तक कितनी बार बात हुई। क्या क्या बात हुई। कितने समय से जान पहचान है। इन सभी सवालों के जवाब सीआर कंग से जाने गए। सूत्रों की मानें तो फिलहाल की जांच में सीआर कंग का कोई विदेशी लिंक सामने नहीं आया। जिसके चलते एनआईए की टीम वहां से रवाना हो गई। वहीं रेड को लीड कर रहे अधिकारी ने कुछ भी बताने से इनकार किया।

एनआईए की रेड के बाद सीआर कंग खुद मीडिया के सामने आए। कंग ने बताया कि करीब 10 महीने पहले उन्होंने डेहलों में स्क्रैप चोरी के गिरोह का पर्दाफाश किया था। उस मामले में समाज सेवक एवं पंजाब पुलिस कर्मी गोल्डी पीपी की कार्यशैली पर सवाल उठाए गए थे। गोल्डी पीपी को लेकर सोशल मीडिया पर कई बार लाइव हुए थे। इसी दौरान उन्हें अमेरिका से बाबा बघेल नामक व्यक्ति की काल आई थी। जिसे वह बिल्कुल भी नहीं जानते। बाबा बघेल उन्हें बोल रहे थे कि गोल्डी पीपी का बायोडाटा दिया जाए। वे खुद गोल्डी के बारे में खुलासे करना चाहते हैं। उसी मामले में सिर्फ इतनी बात हुई थी। सीआर कंग ने दावा किया कि उनका कोई विदेशी लिंक सामने नहीं आया। जिसके बाद एनआईए की टीम उन्हें क्लीन चिट देकर गई है। उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में उन्हें बुलाया गया तो वे जरूर सबूत लेकर जांच में शामिल होंगे।