पंजाबः दिन-दिहाड़े लुटेरों ने 16 लाख की नकदी और 20 तोले सोना लूटा

वारदात सीसीटीवी में कैद

पंजाबः दिन-दिहाड़े लुटेरों ने 16 लाख की नकदी और 20 तोले सोना लूटा
पंजाबः दिन-दिहाड़े लुटेरों ने 16 लाख की नकदी और 20 तोले सोना लूटा

फरीदकोटः पंजाब में क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला फरीदकोट से सामने आया है। जहां शहर के पाश हरेंद्रा नगर इलाके में दिनदहाड़े तीन नकाबपोश लुटेरों ने घर मे घुसकर लूट कर दी है। दोपहर लगभग 1.45 बजे मुंह पर कपड़ा बांध बाइक पर आए लुटेरों ने घर की महिला को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया है। तीन लुटेरे घर में पड़ी करीब 15-16 लाख रुपये की नकदी और करीब 20 तोला सोना लूट कर फरार हो गए।

इंटरनेट ठीक करने के बहाने घर में घुसे लुटेरे

आरोपित इंटरनेट की समस्या ठीक करने के बहाने घर में घुसे थे। उन्होंने मौका पाकर महिला को किरच मारकर जख्मी कर दिया और फिर पिस्तौल दिखाकर लूट की वारदात को दिया अंजाम। मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश लुटेरों की सीसीटीवी फुटेज भी मिली है।

सीसीटीवी में कैद लुटेरे

पुलिस की जांच में सामने आया है कि बाइक पर आते और भागते लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। आते समय तीनों ने अपने मुंह रूमाल या फिर किसी कपड़े से ढंके हुए थे। वहीं, जाते समय सबसे पीछे बैठा लुटेरा अपनी पीठ पर बड़ा सा बैग लादे हुए था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लेकर जांच शुरू की है।