पंजाबः वाघा बॉर्डर पर दिखा जवानों में जोश

पंजाबः वाघा बॉर्डर पर दिखा जवानों में जोश

चंडीगढ़ः स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पंजाब देशभक्ति के रंग में रंग गया है। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर पूरे प्रदेश में राष्‍ट्रीय ध्‍वज तिरंगा लहरा रहा है। स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी पटियाला में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया। बाकी जिलों में भी पंजाब के मंत्रियों और खास लोगों ने आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया। वहीं पंजाब के कई स्थानों में स्वतंत्रता दिवस पर खास कार्यक्रम आयोजित किये गए।

राज्‍य में पटियाला, जालंधर, लुधियाना, बठिंडा , मोहाली, अमृतसर सहित सभी जिला मुख्यालयों पर 76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया जा रहा हैं। इस अवसर पर हर स्कूलों, भवनों, सरकारी संस्थानों में भव्य परेड व कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। स्‍वतंत्रता दिवस समारोहों में पुलिस, विभिन्न विभागों की टीमें और स्‍कूल के बच्‍चे परेड और कार्यक्रम पेश कर रहे हैं। वहीं पटियाला में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत मान ध्वजारोहण किया। उन्होंने देश की आजादी में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। सीएम मान ने ध्वजारोहण के बाद कई घोषणाएं भी की है, जो कि पंजाब के लोगों के लिए बड़ी लाभकारी है।

 

वहीं बठिंडा के शहीद भगत सिंह मल्टीपर्पज स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस पर सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ बलजीत कौर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने परेड का निरीक्षण भी किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय अटारी वाघा सरहद पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों में भी जोश देखने को मिल रहा है। जहां बीएसएफ के डीआईजी संजय गौर ने जवानों में मिठाई भेंट की। आज अटारी सीमा पर रिट्रीट सेरेमनी भी आयोजित की जाएगी। इस बार वाघा बॉर्डर पर 30 हजार से ज्यादा सैलानियों के आने की संभावना है। 

यहां कार्यक्रम खास बनाने के लिए लोगों के लिए खास इंतजामात किये गए। BSF की गैलरी में बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाईं गई है, जिससे लोगों को दूर से देखने में आसानी हो। अमृतसर के अटारी वाघा सरहद पर बीएसएफ के डीआईजी संजय गौर ने संबोधन किया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जवानों का जोश बढ़ाया और शहीद हुए वीर जवानों को नमन किया। अटारी बॉर्डर BSF के जवानों ने ध्वजारोहण कर के राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। जवानों ने आजादी में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजली दी।