पंजाबः कॉल सेंटर पर पुलिस की रेड, 13 लोग किए काबू 

पंजाबः कॉल सेंटर पर पुलिस की रेड, 13 लोग किए काबू 

लुधियानाः जिले की पुलिस ने शनिवार सुबह फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 13 युवकों को काबू किया है। जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि इन कथित आरोपियों ने कॉल सेंटर के जरिए विदेशियों से करोड़ों रुपये की ठगी की है, उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि उक्त कॉल सैंटर में विदेशी लोगों को कॉल की जाती थी।

इसके साथ उनके अकाऊंट से फर्जी मेल भेजकर उनसे पैसे ठगे जाते थे। फिलहाल पुलिस ने उक्त कॉल सैंटर में काम करते 13 लोगों को राऊंड अप किया है। इसके साथ 13 कंप्यूटर और 8 मोबाइल बरामद किए गए है। पुलिस की तरफ से टैक्निकट टीमों को बुलाया गया, जो कि जांच में जुट गई है।