पंजाबः जेलों में हाईअलर्ट के बावजूद मिला ये सामान

पंजाबः जेलों में हाईअलर्ट के बावजूद मिला ये सामान

कुछ दिन पहले दो गैंगस्टरों की हुई थी हत्या

तरनतारनः गोइंदवाल जेल एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। कुछ दिन पहले ही इस जेल में गैंगस्टर जग्गू भवानपुरिया के दो साथी मनदीप तूफान और मनमोहन सिंह का मर्डर हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने पंजाब भर की जेलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया था। इस मामले को लेकर अभी ज्यादा दिन भी नहीं हुए है कि आज गोइंदवाल जेल से 22 मोबाइल बरामद हुए है। जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। भारी मात्रा में मोबाइल मिलने के चलते जेल प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े कर रही है।

क्योंकि जेल में दो गैंगस्टरों के मर्डर के बाद सोशल मीडिया पर जग्गू भवानपुरिया और गोल्डी बराड़ के साथी सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए। जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर धमकियां दे रहे है। इस दौरान जग्गूभवानपुरिया के साथियों ने सोशल मीडिया पर कत्ल का बदला कत्ल लेने की धमकी दी थी। ऐसे में उसी जेल में आज भारी मात्रा में मोबाइल बरामद हुए है। अब देखना यह होगा कि इस मामले को लेकर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है। क्यों कि मर्डर दौरान जेल सुपरिडेंट पर पुलिस ने एक्शन लेकर सस्पेंड कर दिया था। 

जिसके बाद जेल विभाग द्वारा पंजाब की जेलों में बंद गैंगस्टरों की सुरक्षा की समीक्षा करने का आदेश दिया गया। इस हमले के बाद जेलों में बंद विभिन्न गुटों के गैंगस्टरों को अलग-अलग कर दिया गया था, ताकि वो एक-दूसरे पर हमला ना करें। वहीं गैंगस्टरों को हाई सिक्योरिटी में रखने का आदेश दिया गया था। गौर हो कि गोइंदवाल साहिब जेल लगभग 15 महीने पहले शुरू हुई थी। पहले भी यह जेल सुर्खियों में रही है। इस जेल में गैंगस्टरों के आपस में भिड़ने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसी जेल में बैठकर गैंगस्टरों द्वारा पाकिस्तान से हथियार और नशा तस्करी करवाने के रैकेट का खुलासा हो चुका है। गैंगस्टरों की मौत के मामले में पंजाब गृह विभाग द्वारा रिपोर्ट मांगी गई थी।