पंजाबः 'आप' के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस सासंद बिट्टू का आया बयान, बताई ये वजह, देखें वीडियो

पंजाबः 'आप' के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस सासंद बिट्टू का आया बयान, बताई ये वजह, देखें वीडियो

लुधियानाः पंजाब में लोकसभा चुनाव की 13 सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर आप और कांग्रेस में गठबंधन को लेकर भले ही सीएम भगवंत मान ने बीते दिन साफ कर दिया था कि आप पार्टी 13 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। वहीं दूसरी ओर बीते दिन इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रभारी का कहना था कि इस मामले पर फैसला हाईकमान लेगी। आज लुधियाना से सासंद रवनीत बिट्टू का आप पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर बयान सामने आया है। बिट्‌टू ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस किसी तरह से आम आदमी पार्टी के साथ अलायंस नहीं करेगी।

उनका सिर्फ संसद में गठजोड़ रहेगा। बिट्‌टू ने कहा कि उनकी किसी भी पार्टी के साथ कोई निजी लड़ाई नहीं है। वह कभी किसी के परिवार पर टीका टिप्पणी नहीं करते। मीडिया से बात करते हुए रवनीत बिट्‌टू ने कहा कि वह मुद्दों पर बात करेंगे। सरकार को उनके वादे याद दिलवाएंगे। बिट्‌टू ने कहा कि पूर्व विधायक राकेश पांडे और जिला कांग्रेस प्रधान संजय तलवाड़ सहित सभी कांग्रेसी विधायकों के हलकों से कांग्रेस को स्पोर्ट करने वाले कुल 5 हजार से अधिक लोगों के राशन कार्ड काट दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायकों के कारनामें ही ऐसे है कि जनता उन्हें मुंह नहीं लगा रही। खुद ही आम आदमी पार्टी के विधायक लोगों की दुकानों में पहले ताले लगवा देते हैं, फिर खुद निगम कमिश्नर को बुलाकर ताले खोलने के लिए कहते हैं। लेकिन कमिश्नर भी उनकी सुनवाई नहीं करते। बिट्‌टू ने कहा कि 26 जनवरी तक यदि नगर निगम कमिश्नर द्वारा जाली खातों में पैसे डालने और पैसे रिसीव करने वालों के खिलाफ एक्शन न लिया गया, तो 26 जनवरी के बाद बड़ा संघर्ष किया जाएगा। बिट्‌टू ने कहा कि 26 जनवरी को वह तिरंगा यात्रा भी निकाल रहे हैं, ताकि लोगों को देश भक्ति से जोड़ा जा सके।