पंजाबः फिर सुर्खियों में आई सेंट्रल जेल, भारी मात्रा में फोन और नशीला पदार्थ बरामद

पंजाबः फिर सुर्खियों में आई सेंट्रल जेल, भारी मात्रा में फोन और नशीला पदार्थ बरामद

पहली बार जेल से आईफोन बरामद

फिरोजपुरः पंजाब की फिरोजपुर सेंट्रल जेल एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। दरअसल, जेल में एक बार फिर से एक आईफोन समेत 16 मोबाइल बरामद किए गए हैं। यह पहली बार है, जब पंजाब की किसी जेल से आईफोन मिला हो। इसके अलावा बीड़ी के 65 बंडल और तंबाकू के 26 पैकेट भी मिले हैं। इस मामले में 2 कैदी और 3 हवालातियों समेत कुल 5 बंदियों से बरामदगी के बाद जेल प्रशासन ने पुलिस के पास केस दर्ज करवा दिया है। जिसके बाद आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की तैयारी की जा रही है कि यह सारा सामान जेल के अंदर कैसे पहुंचा।

जेल अधीक्षक निर्मलजीत सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कुछ बंदी अंदर मोबाइल यूज कर रहे हैं। जब टीम ने चेकिंग की तो पुरानी बैरक नंबर 8 के बाहर बनी भट्‌ठियों के पास 12 मोबाइल बरामद हुए। इनमें गोल्डन कलर का एक आईफोन भी बरामद हुआ। हालांकि उसके अंदर सिम नहीं था। इसके अलावा टावर नंबर 7 और 8 के बीच 4 पैकेट फेंके मिले। जिनमें बीड़ी और तंबाकू के साथ मोबाइल भी था। यह लावारिस हालत में मिले।

ऐसा लगता है कि किसी बंदी के उठाने से पहले ही यह अफसरों के हाथ लग गए। जिन्हें तुरंत बरामद कर लिया गया। वहीं सहायक जेल अधीक्षक रिशवपाल गोयल ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर बैरक में तलाशी के दौरान हवालाती प्रिंस कुमार और कैदी महिंदर प्रताप से 1-1 मोबाइल बरामद हुआ। वहीं वार्ड नंबर 3 की चक्की नंबर 4 से हवालाती मनविंदर सिंह, हवालाती बजजिंदर सिंह व कैदी थॉमस से एक मोबाइल व चार्जर बरामद हुआ।