पंजाबः BDPO की बड़ी कार्रवाई, सरपंच सहित 8 पंचायत सदस्यों को किया Suspended

पंजाबः BDPO की बड़ी कार्रवाई, सरपंच सहित 8 पंचायत सदस्यों को किया Suspended

राजपुरः गांव नलास खुर्द में बीडीपीओ ने सरपंच सहित पूरी पंचायत के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बीडीपीओ ने पंचायती फंडों के दुरुप्रयोग करने के मामले में सरपंच सहित पंचायत के 8 सदस्यों को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा 2 पंचायत सचिवों को भी सहायक संचालक पंचायत शाखा द्वारा रिकार्ड पेश ना करने के कारण कार्रवाई करके पंचायत के खाते को सील करने को कहा है।

दरअसल, पिछले साल सितंबर में शिकायतकर्ता स्वर्ण सिंह की शिकायत पर पूरे मामले की जांच की जा रही थी, जिसमें पाया गया कि सरपंच समेत 5 पंचायत सदस्यों ने हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद अनुदान राशि खर्च की गई। जांच में सरपंच व पंचायत सदस्यों पर लगाए गए आरोप सही पाए गए, जिसके तहत सरपंच मुंशी राम, पंच सुरिंदर सिंह, सोम चंद, जगबीर सिंह, वेद प्रकाश, सुनीता, मनप्रीत कौर, गुरजीत कौर पर पंजाब पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 20 के तहत पदों से निलंबित कर दिया गया है।

ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक गुरप्रीत सिंह खैरा ने बताया कि निलंबन से पहले सरपंच व पंचायत सदस्यों को नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब देने को कहा गया था। जवाबों को पढ़ने के बाद सभी आरोपियों को सुनवाई के लिए 6 मार्च को तलब किया गया था, लेकिन उनके द्वारा दिए गए जवाब संतोषजनक नहीं थे, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।