पंजाबः कल नहीं चलेगी सरकारी बसें, जानें मामला

पंजाबः कल नहीं चलेगी सरकारी बसें, जानें मामला

मोहालीः कच्चे पीआरटीसी बस चालकों ने एक बार फिर से प्रशासन के खिलाउ मोर्चा खोल दिया है। ऐसे में कच्चे कर्मियों ने कल हड़ताल का ऐलान किया है। इसी के चलते उन्होंने पीआरटीसी का चंडीगढ़ डिपो बंद कर दिया गया है। ऐसे में सुबह से बसें भी बंद हैं। वहीं मामले की जानकारी देते हुए कच्चे कर्मचारियों ने कहा कि वह 15 दिन पहले मैनेजमेंट को नोटिस देकर अपनी मांगें बता चुके है, लेकिन अभी तक कमेटी की ओर से हमसे कोई चर्चा नहीं की गई है। कच्चे कर्मचारियों का कहना है कि चंडीगढ़ डिपो के जनरल मैनेजर द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।

जिसके चलते पीआरटीसी, पनबस के कर्मचारी नेता सहजपाल सिंह द्वारा ऐलान किया गया है कि अगर मैनेजमेंट द्वारा हमारी मांगें नहीं मानीं तो हम कल पटियाला के साथ-साथ पंजाब के अन्य डिपो में भी बसों का चक्का जाम करेंगे। कर्मचारियों का कहना है कि किलोमीटर वाली बसों के ड्राईवरों द्वारा कंडक्टरों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है, जबकि जनरल मैनेजर द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। कर्मचारियों ने यह भी ऐलान किया कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो कल जनरल मैनेजर के आवास का घेराव किया जाएगा। बता दें कि पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी की बसों में 52 से ज्यादा सवारियां न बैठाने के फैसले से लोग पहले से ही परेशान हैं।