गाली गलौज का विरोध करना नाबालिग को पड़ा भारी, मौ'त

गाली गलौज का विरोध करना नाबालिग को पड़ा भारी, मौ'त

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के बस्ती में गाली गलौज का विरोध करना एक नाबालिग लड़के को बहुत भारी पड़ गया। दरअसल बस्ती में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को गाली देने का विरोध करने पर दबंगों ने एक नाबालिग की जान ले ली जिसके बाद से पीड़ित पक्ष का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं पुलिस ने मामले में 2 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है

यह पूरी घटना बस्ती में नगर थाना क्षेत्र के अगईभगाड़ गांव की बताई जा रही है। जहां सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर को गाली देने से मना करने पर दबंगों ने एक नाबालिग लड़के की लाठी-डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए लड़के को इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 5 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

घटना की जानकारी होते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि विजय पाल नाम का दबंग मृतक रवि राजभर के घर के पास सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर को गाली दे रहा था। रवि राजभर ने उसे ऐसा करने से रोका, इस पर नाराज विजय पाल अपने साथियों संग वापस आकर रवि राजभर के परिजनों से गाली गलौज करने लगा और इस दौरान विजल पाल और उसके साथियों ने रवि राजभर पर लाठी-डंडों से वार कर उसे घायल कर दिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।