टीचर पर कार्रवाई करने के एवज में रिश्वत लेता अधिकारी गिरफ्तार

टीचर पर कार्रवाई करने के एवज में रिश्वत लेता अधिकारी गिरफ्तार

राजस्थानः भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल यूनिट कोटा में कार्रवाई की है। एसीबी ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक में कार्यरत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, शहर निवासी प्रवीण सक्सेना को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सक्सेना ने घूस की यह राशि एक निलंबित शिक्षिका के खिलाफ दी गई शिकायत पर कार्रवाई करने की एवज में मांगी थी। आरोपी के खिलाफ बोरखेड़ा कोटा निवासी शंभूदत्त मेघवाल ने 11 जनवरी को एसीबी कोटा को परिवाद सौंपा था। इस परिवाद का सत्यापन करने के बाद कार्रवाई की गई। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज) के निर्देशन में तथा कोटा एसीबी एसपी आलोक श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।

75 हजार मांगे 60 हजार में सौदा तय हुआ

एसीबी स्पेशल यूनिट कोटा इकाई के उपाधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि शिक्षिका संजू मेघवाल को लेकर की गई शिकायत की जांच आरोपी प्रवीण सक्सेना के पास लंबित थी। 16 सीसी की शिकायत पर कार्रवाई करने की एवज में आरोपी ने 75 हजार रुपए की मांग की थी। इस पर 60 हजार रुपए में मामला तय हुआ. सत्यापन के दौरान आरोपी ने राशि लेने से इंकार कर दिया। उसने कहा कि काम पूरा होने के बाद एक साथ राशि लेगा। जांच कार्य पूरा होने पर आरोपी की ओर से परिवादी को घूस की राशि देने के लिए बार-बार फोन किए जा रहे थे। इस पर सोमवार का दिन तय किया गया। परिवादी ने जैसे ही आरोपी को 50 हजार की रिश्वत की राशि दी तो एसीबी टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के साथ ली आवास पर तलाशी 

आरोपी का शहर में नगर सेठ का बाग के पीछे आवास है। एसीबी द्वारा इस आवास सहित अन्य ठिकानों पर भी तलाशी ली जा रही है। एसीबी की कार्रवाई के दौरान आवास के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। एसीबी महानिरीक्षक सवाईसिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। एसीबी की ओर से मामले में लंबित पत्रावली की भी जांच की जा रही है। ऐसे में मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जाएगा। धर्मवीर सिंह, उपाधीक्षक एसीबी स्पेशल यूनिट कोटा इकाई ने कहा कि परिवादी की शिकायत पर कार्रवाई करने की एवज में आरोपी डीईईओ कार्यालय के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी ने 50 हजार की रिश्वत मांगी थी। सत्यापन के बाद आरोपी को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।