ट्राई लेने निकला नौसरबाज बाइक ले उड़ा

ट्राई लेने निकला नौसरबाज बाइक ले उड़ा

ओएलएक्स पर सामान बेचने खरीदने वाले सावधान

ऊना/सुशील पंडित: यदि कोई अनजान व्यक्ति आपकी मोटरसाइकिल चलाकर देखना चाहता है तो उसे कदापि बाइक की चाबी न सौंपें। ऊना के एक व्यक्ति के साथ ऐसा ही कुछ हुआ और उसकी पल्सर बाइक चोर उड़ा ले गए। मामला ऊना तहसील के अबादा बराना गांव का है। यहां रहने वाले फरियाद पुत्र महबूब ने पुराना सामान बेचने खरीदने वाली वेबसाइट ओएलएक्स पर पल्सर मोटरसाइकिल का विज्ञापन छापा था।उसने ओएलएक्स पर बाइक की फोटो और अपना पता व फोन नंबर दिया हुआ था।

फरियाद ने सदर थाने को दी शिकायत में कहा है कि उसे अमन कपूर पुत्र रजिंदर कुमार निवासी धर्मशाला का कॉल आया कि वह उसकी बाइक खरीदने का इच्छुक है। बात 7 दिसंबर 2023 की दोपहर दो बजे की है।अमन ने उसे ऊना बस अड्डे पर बुलाया। फरियाद भी अपनी बाइक लेकर वहां चला गया। आरोपी बस से उतरा और उसने बाइक चलाने के लिए चाबी मांगी। बाइक स्टार्ट की और गेड़ी मारने चला गया। फरियाद को लगा कि वह थोड़ी देर बाद ऊना बाजार का चक्कर काटकर लौट आएगा। लेकिन काफी देर तक जब वह नहीं आया तब उसे समझ आया कि वह एक ठगी का शिकार हो गया है। फरियाद की पल्सर मोटरसाइकिल का नंबर एचपी-90-1188 है जो कि अब चोरी हो चुकी है। सदर थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।