महाविद्यालय बंगाणा में अटल स्पोर्ट्स विभाग द्वारा फिट इण्डिया कार्यक्रम के तहत मैराथन प्रतियोगिता

महाविद्यालय बंगाणा में अटल स्पोर्ट्स विभाग द्वारा फिट इण्डिया कार्यक्रम के तहत मैराथन प्रतियोगिता
ऊना/सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेई अटल स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट और एनएसएस और एनसीसी इकाई के तत्वाधान फिट इण्डिया 4.0 कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय मैराथन प्रतियोगिता करवाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्पोर्ट्स इंचार्ज प्रोफेसर सिकंदर नेगी के अध्यक्षता में की गई। इस एक दिवसीय मैराथन प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान उपदेश, द्वितीय स्थान करण सोनी और तृतीय स्थान गौरव ने प्राप्त किया। महिला वर्ग में प्रथम स्थान, खुशी ,द्वितीय स्थान, अंजना और तृतीय स्थान श्वेता शर्मा ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय स्पोर्ट्स के इंचार्ज प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने कहा कि फिट इंडिया अभियान यह भारत सरकार का एक महत्त्वाकांक्षी अभियान है, जिसके माध्यम से लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र को स्वस्थ बनाने के लिए प्रयास करना है| इसके माध्यम से हमारे प्रेरणा स्त्रोतों , जो की अपनी फिटनेस के प्रति सजग रहते हैं और पुर्णतः फिट हैं, उनसे मोटिवेट करवाना है | फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम के द्वारा समग्र स्वास्थ्य के सभी आयामों को पूरा करना है ताकि स्वस्थ राष्ट्र,मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया जा सके। इस अवसर पर महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ रेखा शर्मा, प्रोफ़ेसर अनु अत्तरी, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी, एनसीसी केयर टेकर डॉ. विनोद कुमार, प्रोफ़ेसर नंद लाल, कॉलेज सुप्रीडेंट राकेश पाठक, एनएसएस के कैप्टन विशाल सोनी, हैड गर्ल सबिता आदि मौजूद रहे।