सौर बाड़बंदी के लिए दी जा रही 80 प्रतिशत सब्सिडी

सौर बाड़बंदी के लिए दी जा रही 80 प्रतिशत सब्सिडी

त संगीत से दी मुख्यमंत्री कृषि संरक्षण योजना बारे जानकारी

ऊना/सुशील पंडित : सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सौजन्य से सांस्कृतिक दल पूर्वी कलामंच, जलग्रां टब्बा और आरके कलामंच, चिंतपूर्णी के कलाकारों ने विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत गगरेट विकासखंड की ग्राम पंचायत पिरथीपुर व बवेहड़ और विकासखंड बंगाणा की ग्राम पंचायत सुहारी व चोली में गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मंनोरजन के साथ-साथ लोगों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा फसलों के संरक्षण हेतू मुख्यमंत्री कृषि उत्पादन संरक्षण योजना चलाई गई है।

योजना के तहत सौर बाड़बंदी, एंटी हेल नेट तथा ग्रीनहाउस नवीकरण योजना को शामिल किया गया है जिसके लिए 51 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है। जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा हेतू सौर बाड़बंदी के अंतर्गत किसानों को व्यक्तिगत स्तर पर 80 प्रतिशत व सामूहिक आधार पर 85 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। जबकि कांटेदार व चेन लिंक बाड़बंदी पर 50 प्रतिशत तथा कम्पोजिट बाड़बंदी पर 70 सब्सिडी का प्रावधान है। इसके अलावा फोक मीडिया दलों ने स्थानीय लोगों को कोविड़ 19 संबंधित सुरक्षा नियमों की अनुपालना करने तथा युवाओं को नशीले पदार्थाें के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों बारे भी जागरुक किया। इस अवसर पर समस्त पंचायतों के प्रधान व उप प्रधान, पंचायत प्रतिनिधि सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।