वशिष्ट पब्लिक स्कूल में लोहड़ी का त्योहार मनाया गया

वशिष्ट पब्लिक स्कूल में लोहड़ी का त्योहार मनाया गया
ऊना/सुशील पंडित : वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में लोहड़ी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। लोहड़ी के पर्व का शुभारंभ स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ट और स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल ने अग्नि में आहुति डालकर किया। सभी बच्चों और अध्यापकों को मूंँगफली और रेवड़ियाँ बांँटी गई। लोहड़ी के पर्व का बच्चों और अध्यापकों ने खूब आनंद उठाया। प्रधानाचार्य ने बच्चों को लोहड़ी के त्योहार के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि ऐसे त्योहारों को मनाने से बच्चों को अपनी संस्कृति के बारे में पता चलता है। स्कूल निदेशक अनुज वशिष्ट ने बच्चों अध्यापकों और अभिभावकों को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएँ दीं।