जालंधरः विवादों में घिरा शिव सेना नेता ईशांत शर्मा, देखें वीडियो

जालंधरः विवादों में घिरा शिव सेना नेता ईशांत शर्मा, देखें वीडियो

स्पा सेंटर से 40 हजार रुपए महीना लेने के लगे आरोप

जालंधर, ENS: न्यू जवाहर नगर की  मार्किट में स्थित हीट सेवन के पास New Like Spa & Salon में काम करने वाली लड़की ने आज दोपहर स्पा सेंटर के संचालको पर गंभीर आरोप लगाए थे कि स्पा सेंटर में व्यक्ति ने उसकी कपड़े बदलने की वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल और गलत काम करने के मजबूर किया । जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्पा सेंटर को बंद करके व्यक्ति को हिरासत में ले लिया था। इस मामले के बाद शाम को स्पा सेंटर को लेकर एक नया मोड़ आया। जब पीड़ित लड़की ने शिव सेना नेता ईशांत शर्मा और स्पा सेंटर की मिलीभुगत को लेकर सनसनीखेज आरोप लगाए । 

ईशांत शर्मा पर 40 हजार रुपए महीना लेने के लगे आरोप

पीड़ित युवती ने बस स्टैंड पुलिस चौकी के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि ईशांत शर्मा उक्त स्पा सेंटर से 40 हजार रुपए महीना लेता है। इस मामले की भनक लगते ही ईशात शर्मा भी वहां पर पहुंच गया और लड़की से बहसबाजी करनी शुरू कर दी। इस दौरान जब मीडिया कर्मी ने ईशांत शर्मा पर लगे आरोपो को लेकर बात करनी चाही तो वह भड़क गया और एक मीडिया कर्मी को उसकी पोल खोलने की धमकी देने लगा। जिस दौरान जब अन्य मीडिया कर्मी पहुंचे तो वह  इस मामले पर बिना कोई जवाब दिए वहां से चला गया। ऐसे में अब देखना यह है कि क्या पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कोई एक्शन लेती है या ऐसे ही मामलों को ठंडे बस्ते में ढालकर बंद कर दिया जाएगा।

पहले भी कई बार विवादों में आ चुका ईशांत शर्मा

बता दें कि ईशांत शर्मा पर आरोप लगने का सिलसिला यह कोई पहली बार  नहीं  है। वह पहले भी कई बार आरोपों में घिर चुका है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिव सेना नेता पर कुछ दिन पहले भी धार्मिक मुद्दे को लेकर एक मामले में समझौता करने को लेकर लाखों रुपए गौ सेवा के नाम पर लेने के आरोप लगे थे। हालांकि इस मामले को लेकर पत्रकारों ने ईशांत शर्मा से प्रेस वार्ता के दौरान जवाब मांगा था, लेकिन उसने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया था। फ़िलहाल इस मुद्दे पर भी ईशांत शर्मा का कोई बयान सामने नहीं आया है।

इस मुद्दे पर साधी चुप्पी

वहीं दूसरी ओर कुछ दिन पहले अजय खोंसला ने भगवान श्री राम के नाम पर गलत टिप्पणी की थी। जिसकी शहर में काफी चर्चा भी हुई थी और जालंधर पुलिस ने इस मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए अजय खोसला पर मामला दर्ज कर किया था। शहर के  हर धार्मिक मुद्दे पर  पहुंचने वाले नेता ईशांत शर्मा इस मामले को लेकर भी चुप्पी साध कर बैठा हुआ है। जबकि इस मामले में  दो दिन पहले कोर्ट में अजय खोंसला की जमानत याचिका भी रद्द हो गई है। वहीं स्पा सेंटर के मामले में ईशांत शर्मा पर लगे आरोपों के संबंध में  बात करनी चाही तो उससे संपर्क नहीं हो पाया है। अगर वह अपना पक्ष रखना चाहते है तो उसे भी प्रकाशित किया जाएगा।