जालंधरः पंजाब में खुले मोहल्ला क्लीनिक को लेकर लोगों ने खोली पोल, देखें वीडियो

जालंधरः पंजाब में खुले मोहल्ला क्लीनिक को लेकर लोगों ने खोली पोल, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है। लेकिन कई डॉक्टर अपने इस पेशे को व्यापार बना रहे हैं। वहीं पंजाब सरकार द्वारा खोले गए मोहल्ला क्लिनिक की बात की जाए तो मोहल्ला क्लीनिक खुलने के बाद यहां पर डॉक्टर को प्रति पेशेंट इलाज करने के 50 रुपए सरकार दे रही है। जहां डॉक्टर 6 घंटे की शिफ्ट में काम कर रहे हैं। 60 मिनट 1 घंटे में होते हैं और 360 मिनट में 6 घंटे पूरे होतेे है। ऐसे में डॉक्टर द्वारा 300 से लेकर 350 तक के पेशेंट को देखने के बिल सरकार से पास करवाना पंजाब की जनता के गले से नहीं उतर रहा। अगर डॉक्टर वाकई ही 300 से 350 पेशेंट को एक दिन में देख रहा है यानी 6 घंटे में देख रहा है तो वह 1 मिनट में एक पेशेंट को चेक करके उसकी दवाई भी दे रहा है ऐसा मुमकिन नहीं लग रहा।

जब इस बारे में जालंधर शहर में खुले मोहल्ला क्लीनिक के कई डॉक्टर से बात की गई तो उनका कहना था कि उनके क्लीनिक में पेशेंट के आने की संख्या 40 से लेकर 110 तक है और वह लोग 6 घंटे में इतने पेशेंट ही देख सकते हैं। अगर रविवार या किसी दिन त्योहार को लेकर छुट्टी होती है तो अगले दिन पॉश एरिया में चलने वाले मोहल्ला क्लीनिक में 180 से 190 के करीब मरीज आते हैं। वही इस बारे में मोहल्ला क्लीनिक में इलाज करने के लिए आए लोगों से बात की गई तो उनका कहना था कि एक मरीज को देखने में 5 से 10 मिनट आराम से डॉक्टर को लग जाते हैं ऐसे में 6 घंटे में 300 से 350 पेशेंट को देखना मुमकिन नहीं है। लोगों ने सरकार से मांग की है कि ऐसे झूठ बोलकर घोटाला करने वाले डॉक्टर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।