जालंधर : सेठ हुकमचंद कॉलोनी में भारी हंगामा, जांच में जुटी पुलिस

जालंधर : सेठ हुकमचंद कॉलोनी में भारी हंगामा, जांच में जुटी पुलिस

जालंधर, वरुण/हर्ष:  थाना एक के अंतर्गत आते सेठ हुकमचंद कॉलोनी में देर रात भारी हंगामा होने का मामला सामने आया है। दरअसल, कालोनी में चौहान ज्वैलर के घर से सोने के गहने चोरी होने की सूचना मिली है। घर के मालिक ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाए है कि उनके घर में काम करने वाली दो युवतियों ने घर गहने चुराए है। जिसके चलते देर रात घर का मालिक चौहान घर में काम करने के बहाने से दोनों युवतियों को घर में लेकर आ गया।

इस दौरान घटना की जानकारी घर के मालिक ने पुलिस को दे दी। जिसके बाद घटना संबंधित जब एनकाउंटर न्यूज़ के पत्रकार ने थाना एक के प्रभारी जतिंदर से बात की तो उन्होंने बताया कि  एएसआई गुरजीत सिंह मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। उक्त चौहान के घर में काफी समय से इस मामले को लेकर जांच चल रही है। दूसरी और इस मामले को लेकर उक्त युवतियों का परिवार भी घटना स्थल पर पहुंच गया है। युवतियों की माता राजकुमारी देवी निवासी राम जानकी नगर ने ज्वैलर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उक्त ज्वैलर ने बहाने से उसकी बेटियों को लेकर यहां आ गया है और घर में उसकी बेटियों को नजर बंद कर दिया।

परिवार का आरोप है कि इस दौरान जब उन्होंने घर के मालिक से युवतियों को मिलने को लेकर बात करनी चाही तो ज्वैलर ने गाली-गलौज कर घर से बाहर निकाल दिया। अभी तक जांच में यह सामने नहीं आया कि कितने गहनों की चोरी हुई है। ख़बर लिखे जाने तक पुलिस घर के अंदर मामले की जाँच कर रही है। इस मामले में ज्वैलर का पक्ष सामने आते ही प्रकाशित कर दिया जाएगा। फिलहाल जांच में जुटे होने के चलते उनसे संपर्क नहीं हो पाया।