जालंधरः अंगीठी के धुएं से पिता-पुत्र की बिगड़ी तबीयत, एक की मौ+त 

जालंधरः अंगीठी के धुएं से पिता-पुत्र की बिगड़ी तबीयत, एक की मौ+त 

जालंधर, ENS: महानगर के थाना कैंट के अंतर्गत आते मोहल्ला नंबर 20 की धक्का कालोनी में पिता- पुत्र की अंगीठी के जहरीले धुएं के कारण मौत हो गई। उनके साथ रहने वाला एक अन्य युवक अस्पताल में उपचाराधीन है। मृतकों की पहचान 50 वर्षीय राम बली और 24 वर्षीय नवीन कुमार के रूप में हुई है। उनके साथ रहता चचेरा भाई राजेश कुमार अस्पताल में भर्ती है। तीनों मूल रूप से बिहार के पटना के रहने वाले थे।

पुलिस के अनुसार तीनों राजमिस्त्री के साथ काम करते थे। सुबह सात बजे जब तीनों काम के लिए नहीं उठे तो पड़ोसी ने उन्हें आवाज देकर पानी भर लेने को कहा। जब दोपहर तक अंदर से कोई हरकत नहीं हुई तो लोगों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर पिता-पुत्र मृत पड़े थे, जबकि राजेश की सांसें चल रही थीं। परिवार के सदस्यों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उपचाराधीन राजेश के भाई ने बताया कि तीनों अंगीठी की आग जलाकर सोए थे।