जालंधरः शिवसेना नेता की बेटी से युवक की मौत को लेकर परिजनों ने किया हंगामा, देखें Live

जालंधरः शिवसेना नेता की बेटी से युवक की मौत को लेकर परिजनों ने किया हंगामा, देखें Live

जालंधर, ENS: देहात के मुताबिक कंगसाबू में देर रात शिवसेना नेता की बेटी ने एक्टिवा से सड़क किनारे खड़े युवक को टक्कर मार दी। जिसकी आज सुबह मौत हो गई। इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने अरमान अस्पताल के खिलाफ जमकर हंगामा किया। पीड़ित ने बताया कि शिवसेना नेता ने 25 हजार रुपए देने का कहा। वहीं अस्पताल प्रबंधकों द्वारा 16 लाख रुपए का खर्चा बताया गया। परिजनों ने बताया कि उनके युवक का इस हादसे में हंस टूट गया, जबाड़ा टूट गया। इस दौरान सिर पर कई गंभीर चोटे आई।

मृतक की पहचान 27 वर्षीय राकेश कुमार निवासी कंगसाबू के रूप में हुई है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शिव सेना नेता की बेटी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि कंगसाबू में देर रात एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। इस दौरान देर रात करीब 3 बजे वह कार्यक्रम के पास ही सड़क पर खड़ा था कि तेज रफ्तार एक्टिवा पर आई नेता की बेटी ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

पीड़ित का आरोप है कि इस हादसे में शिव सेना नेता की बेटी और उसके पीछे बैठा युवक भी घायल हुए थे। जिसे शिवसेना नेता आया और अपने बच्चों का ईलाज करवाकर वहां से चले गए। पीड़ित ने कहा कि इस दौरान शिवसेना नेता की बेटी ने उन्हें यह कहा कि हमसे 20 हजार रुपए ले लो, लेकिन हमारे ऊपर कोई पुलिस केस नहीं होना चाहिए और ना ही इस घटना का उनके पिता को पता लगना चाहिए। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही।

वहीं ना ही उसके बाद शिवसेना नेता उनके पास आया है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी का कहना है कि आईओ साहिब मामले में जांच कर रहे है। पीड़ित के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।