जालंधरः भाजपा नेता को मिली लश्कर-ए-खालसा की धमकी

जालंधरः भाजपा नेता को मिली लश्कर-ए-खालसा की धमकी

जालंधर/वरुणः पंजाब का माहौल खराब करने के लिए आंतकी और शरारती अनसर वीआईपी लोगों को फोन कर धमकियां दे रहे है। यह धमकियां विदेशी नंबरों से आ रही वीआईपी लोगों और नेताओं को आ रही है। वहीं अब भाजपा नेता को थ्रेटनिंग कॉल आई है। भाजपा कल्चरल सेल के सह संयोजक सन्नी शर्मा को विदेशी नंबर से धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने मैसेज भी भेजे हैं और सन्नी शर्मा के परिवार को भी टारगेट किया है। भाजपा के नेताओं ने कॉल डिटेल समेत सारी रिकार्डिंग और मैसेज के साथ पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज करवाई है।

लश्कर-ए-खालसा ने वॉट्सऐप मैसेज भेज कर भाजपा नेता को कहा कि वह अपनी पार्टी को छोड़ कर कांग्रेस जॉइन कर ले। वोट भी कांग्रेस को ही डाले। यदि ऐसा नहीं किया तो उसके परिवार को मार डालेंगे। मैसेज करने वाला अंत में अपने आप को लश्कर-ए-खालसा का प्रवक्ता बता रहा है। साथ ही भाजपा नेता खालिस्तान के समर्थन में नारा लिखने से लिए भी बोल रहा है। सन्नी शर्मा ने बताया की कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर वॉट्सऐप के माध्यम से एक संदेश लश्कर-ए-खालसा के नाम से आया कि आप कांग्रेस से जुड़े खालिस्तान जिंदाबाद बोले नहीं तो तुझे और तेरे परिवार को सबक सिखाया जाएगा। पहले तो उन्होंने इसे मजाक समझा, लेकिन शुक्रवार देर रात एक बजे उनके मोबाइल पर दोबारा गलत संदेश व वॉट्सऐप काल आई। जिसका जवाब उन्होंने नहीं दिया।

सन्नी ने कहा कि उनके द्वारा कोई जवाब ना दिए जाने पर उनको लश्कर-ए-खालसा नाम के वॉट्सऐप ग्रुप में भी शामिल किया गया। उसके बाद उनको संत भिंडरावाले का प्रचार करने को बोला गया और उसकी एक वीडियो भी भेजी गई है। जिसके बाद वह इस मामले को भाजपा प्रधान समेत सभी प्रमुख नेताओं के ध्यान मे लाए। सन्नी शर्मा का परिवार जनसंघ भाजपा व आरएसएस से जुड़ा हुआ है। सन्नी शर्मा खुद आरएसएस से प्रथम वर्ष शिक्षित कार्यकर्ता है और उनकी माता आरएसएस के महिला संगठन राष्ट्रीय सेविका समिति मे काफी सक्रिय कार्यकर्ता हैं। भाजपा नेताओं का आरोप है कि खालिस्तानी विचारधारा व आरएसएस भाजपा विरोधी लोग सन्नी शर्मा के परिवार को नुकसान पहुंचाने के लिए उनके खिलाफ षड्यंत्र रच रहे है।