जालंधर पहुंचे सेहत मंत्री बलबीर सिंह, अस्पतालों को लेकर दिया बड़ा बयान, देखें Live

जालंधर पहुंचे सेहत मंत्री बलबीर सिंह, अस्पतालों को लेकर दिया बड़ा बयान, देखें Live

जालंधर, ENS: महानगर में आज बलबीर सिंह अस्पताल में पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि अस्पतालों में मरीजों को मिल रही दवाईयों की कमी को जल्द पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान के आदेशों पर अब सरकारी अस्पतालों में आने वाले दिनों में दवाई की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 15 फरवरी तक का उनका टारगेट है। वहीं डॉक्टर अब पर्ची लिखकर बाहर से दवाई लेने के लिए नहीं कह पाएंगे। उन्होंने कहा कि सारी दवाई अस्पतालों में मुहैया करवाई जा रही है। क्योंकि दवाई की आपूर्ति बढ़ाने पर सरकार जोर दे रही है। वहीं उन्होंने अस्पतालों में डॉक्टरों को स्टाफ की कमी को लेकर कहा कि वह भी जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।

उन्होंने कहा कि आम आदमी क्लीनिक 600 से अधिक खुल चुके है, वहीं योगा की क्लासे भी लगाई जा रही है। वहीं मरीजों के सभी टैस्ट अस्पतालों में किए जाएगे। इस दौरान सेहत मंत्री ने कहा कि मरीजों को लेकर अस्पतालों में एमआरआई, अल्ट्रासाउंड की जाएगी। 6 अस्तपालों में एमआरआई की सुविधा शुरू हो गई है, जल्द ही अन्य अस्पतालों में शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि सारी प्लानिंग हो चुकी है। सेहत मंत्री ने बताया कि पटियाला में डिस्ट्रिक अस्पताल की यह मुहिम पहले की शुरू कर दी गई है।

इस दौरान सेहत मंत्री ने कहाकि वहां पर 100 से अधिक वेटिंलेटर, आईसीयू और निको के मरीज पहले पीजीआई या प्राईवेट अस्पताल में ईलाज के लिए जाते थे। जहां प्राइवेट अस्पतालों में काफी महंगा उनका ईलाज किया जाता है। सेहत मंत्री ने कहा कि अब उन मरीजों को इस सुविधा का काफी फायदा हुआ है। इस सुविधा का लाभ जालंधर वासियों को भी जल्द दिया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि लुधियाना में डायलसिस के मरीजों के लिए मशीनों की सुविधा अस्पतालों में दी गई है। जिनमें 15 मशीने एनजीओं के साथ मिलकर चालू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही वहां पर मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि जालंधर के अस्पतालों को नई एबुलेंस मुहैया करवा दी गई है। वहीं उन्होने कहा कि रिटायर्ड डॉक्टरों से संपर्क किया जा रहा है। इसी के तहत अगर कोई प्राइवेट डॉक्टर भी काम करना चाहता है तो उन्हें में शामिल किया जाएगा। लेकिन मरीजों को कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि कई जगहों पर सप्राइज चैकिंग भी की गई है।