वन विभाग ने तेंदुआ पकड़ने के लिए दलेडी राजपूतां में लगाया पिंजरा

वन विभाग ने तेंदुआ पकड़ने के लिए दलेडी राजपूतां में लगाया पिंजरा

ऊना/ सुशील पंडित : जिला ऊना की रामगढ़ धार रेंज तथा ध्यूसंर के जंगलों के साथ लगते गांवों में हर तीसरे चौथे दिन ग्रामीणों के पालतु पशुओं को जंगली तेंदुआ अपना शिकार बना रहा है। पिछले दिनों रामगढ़ धार रेंज के तहत पड़ती पंचायत मंदली टीहर,बुढवार,खरयालता सहित अन्य गांवों के लोगों ने वन विभाग से जंगली तेंदुए को पकड़ने के लिए उचित स्थान पर पिजंरा लगाने की मांग की थी।

बहीं पर मंदली पंचायत के अघलौर दलेडी राजपूतां,खरयालता पंचायत के बडोआ सहित अन्य स्थानों पर जंगली तेंदुए ने पालतु पशुओं को अपना शिकार बना चुका है। जिससे क्षेत्र की जनता तेंदुए के आंतक के डर से अकेले बाहर निकलने से डर रहे थे। इसी मद्देनजर लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की थी। रामगढ़ धार रेंज अधिकारी अश्वनी कुमार का कहना है कि ग्रामीणों की मांग पर जंगली तेंदुए को पकड़ने के लिए बुधवार को मंदली के अघलौर दलेडी राजपूतां के साथ लगते जंगल में तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है।