भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती 

भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती 

नई दिल्ली: नेपाल में शुक्रवार देर रात आए 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर में लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए और अपने घरों से बाहर निकल आए। दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश और बिहार समेत उत्तरी भारत में लोग डर के मारे अपने-अपने घर से बाहर की ओर भागे।

एक मिनट से अधिक समय तक आए झटके के कारण ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग निकलकर सड़कों की तरफ चले गए। भूकंप का केंद्र नेपाल में अयोध्या से लगभग 227 किलोमीटर उत्तर और काठमांडू से 331 किलोमीटर पश्चिम उत्तर-पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में था। इस तेज झटके के भूकंप के आने से नेपाल में कम से कम 128 लोगों की मौत हुई है। अधिकारियों के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।