कनाडा में भारतीय छात्रों को मिली बड़ी राहत, जानें मामला

कनाडा में भारतीय छात्रों को मिली बड़ी राहत, जानें मामला

नई दिल्ली: कनाडा सरकार के देश से निर्वासित करने के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन के बीच भारतीय छात्रों के लिए एक राहत की खबर सामने आई है। बता दें कि इन छात्रों को कथित रूप से फर्जी एडमिशन लेटर जमा करने के लिए निर्वासन की धमकी दी गई थी। इनमें से ज्यादातर छात्र 2017-2019 के दौरान कनाडा गए थे। डिपोर्ट का खतरा झेल रहे भारतीय छात्रों को इस मामले में राहत मिला है।

सूत्रों के अनुसार अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, उनमें से कुछ ने वर्क परमिट प्राप्त किया, जबकि अन्य ने कनाडा में अध्ययन करना जारी रखा। भारत इस मामले को कनाडा के अधिकारियों के साथ, कनाडा में और नई दिल्ली में उठाता रहा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी अपने कनाडाई समकक्ष के साथ भी इस मामले को उठाया है।

कनाडा से डिपोर्टेशन की आशंका झेल रहे कुछ भारतीय छात्र के मामले में भारत की लगातार कोशिशें रंग लाई हैं। उन छात्रों को वहां स्टे ऑर्डर मिल गया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मामले पर कनाडा के विदेश मंत्री से बात की थी। साथ ही विदेश मंत्रालय और टोरोंटो के भारतीय कंसुलेट ने भी लगातार कोशिश की है। कनाडा से कहा गया कि छात्रों की गलती नहीं है कि उनके साथ वीज़ा फ्रॉड हुआ है, इसीलिए मानवीय रुख़ अपनाया जाए। इस स्टे का स्वागत है।