इस एयरपोर्ट पर हुआ बड़ा बदलाव, 7 फ्लाइट्स हुई बंद

इस एयरपोर्ट पर हुआ बड़ा बदलाव, 7 फ्लाइट्स हुई बंद

नई दिल्ली : जयपुर सहित देशभर के सभी एयरपोर्ट पर मार्च महीने के आखिरी रविवार यानी 31 मार्च से फ्लाइट्स का समर शेड्यूल लागू हो जाएगा। इस दौरान देश-दुनिया के सभी एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट संचालन के समय में बदलाव किया जाता है। लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर इस बार समर शेड्यूल में हवाई यात्रियों के लिए परेशानी बढ़ सकती है। क्योंकि कई शहरों के लिए हवाई सेवाओं का संचालन बंद हो जाएगा। यात्रियों को दिल्ली या मुंबई से कनेक्टिंग फ्लाइट्स लेनी पड़ेगी। दरअसल जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अभी देश के 22 शहरों और 4 अंतरराष्ट्रीय शहरों के लिए रोजाना औसतन 62 फ्लाइट्स का संचालन है। जयपुर एयरपोर्ट पर भी इस बदलाव के तहत 7 फ्लाइट्स बंद हो जाएंगी। इनमें कुछ शहर तो ऐसे हैं, जहां के लिए एक-एक फ्लाइट ही चल रही हैं।

दरअसल अभी जयपुर से आगरा, अयोध्या, जैसलमेर और गुवाहाटी के लिए मात्र एक-एक फ्लाइट का ही संचालन है। ऐसे में एकमात्र फ्लाइट बंद होने से इन शहरों के लिए आवागमन कठिन हो जाएगा। अयोध्या की फ्लाइट 1 फरवरी से शुरू हुई थी और मात्र 2 माह में ही बंद हो जाएगी। 30 मार्च के बाद स्पाइसजेट एयरलाइन अयोध्या की इस फ्लाइट के लिए टिकट बुक नहीं कर रही है। वहीं मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद और पंतनगर शहरों के लिए भी एयर कनेक्टिविटी में कमी आएगी। भुवनेश्वर और रांची के लिए जयपुर से कोई एयर कनेक्टिविटी नहीं है। जयपुर से पहले भुवनेश्वर के लिए सप्ताह में 3 दिन फ्लाइट संचालित होती थी।