इमारत में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

इमारत में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

नई दिल्ली : हरियाणा के सोनीपत में शनिवार देर रात एक आवासीय इमारत में भीषण आग लग गई। कुमासपुर गांव के पास स्थित एपेक्स ग्रीन सोसायटी के एक टावर में आग लगने के बाद सोनीपत अग्निशमन विभाग और दिल्ली अग्निशमन विभाग की टीमों के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया गया आग किस कारण लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है कुमासपुर गांव के पास स्थित एपेक्स ग्रीन सोसायटी की सातवीं मंजिल पर आग लगने की दुर्घटना हुई आग की लपटें देखकर आसपास को लोगों में भी हड़कंप मच गया सातवीं मंजिल पर रहने वाले लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया 14 मंजिला इस इमारत में 7वीं मंजिल पर करीब 50 के करीब लोग रहते है देखते ही देखते आग की लपटें तेज होती गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने सातवें फ्लोर पर फंसी एक गर्भवती महिला, उसकी बेटी और उसके पति को भी बचाया

कुछ लोगों को बालकनी के रास्ते रस्सी के सहारे बिल्डिंग से बाहर निकाला गया। दमकल विभाग के पास हाइड्रोलिक प्लेटफार्म नहीं होने की वजह से कुछ लोगों को कपड़े की रस्सियां बनाकर नीचे उतारा गया। इसके बाद बाकि के लोगों को बचाने के लिए हाइड्रोलिक प्लेटफार्म वाली दमकल की गाड़ियां दिल्ली से मंगवाई गई। जिसके बाद बाकि के लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं आपको बता दें कि जिले में आग लगने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए कई बार व्यापारी रोष जता चुके है कि दमकल विभाग के पास अभी भी हाइड्रोलिक प्लेटफार्म नहीं है। जबकि जिले में कई छोटी-बड़ी औद्योगिक इकाइयां भी है।