पटियालाः पंजाब में एक बार फिर से आतंकी गुरपतवंत पन्नू द्वारा माहौल खराब करने की कोशिशें की जा रही है। वहीं आदमपुर के बाद अब राजपुरा रेलवे स्टेशन की दीवार पर खालिस्तानी पखी नारे लिखने की घटना सामने आई है। इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है।
जिसके चलते पुलिस द्वारा दीवार पर लिखे खालिस्तानी नारों को मिटवा दिया गया है। बता दें कि यह पहली बार नहीं आतंकी पन्नू द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है, इससे पहले भी कई बार पन्नू द्वारा ऐसी हरकतों को अंजाम दिया जा चुका है।
