बागपतः उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में नेशनल हाईवे पर 2 पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान हाईवे पर दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई। वहीं राहगीर ने इस घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दरअसल, 709-बी (दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे) पर यह नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। बड़ौत शहर कोतवाली क्षेत्रल के छपरौली चुंगी के पास हुए इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो पक्षों के बीच काफी ज्यादा मारपीट हो रही है।
रणभूमि बना Highway, NCC कैडेट्स व युवकों के बीच जमकर मारपीट, वीडियो वायरल#AjayDevgn #GujaratiNews #SardaarIsBack #SunTV pic.twitter.com/l3NxBFU7qt
— Encounter India (@Encounter_India) June 20, 2025
जिसमें एक युवक को कार के बोनट पर गिराकर पीटा जाता है, फिर वह सड़क पर गिर पड़ता है। इसके बाद दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे चलाए जाते हैं। वहीं एनसीसी कैडेट्स और 2 अन्य युवकों के बीच इस झगड़े को देख हाइवे पर गाड़ियों की कतार लग गई। लोग तमाशबीन बने तमाम मंजर देखते रहे, लेकिन किसी ने रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई। दूसरी ओर पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है। बड़ौत शहर कोतवाली पुलिस पूरे मामले की बारीकी से छानबीन कर रही है। झगड़े के कारणों और शामिल युवकों की पहचान की जा रही है।