नई दिल्ली: एक बार फिर भूकंप और झटके महसूस किए गए हैं। जापान और इंडोनेशिया की धरती एक बार फिर भूकंप से हिल गई है। जापान में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 मापी गई, जिससे जापानी शहर ओकिनावा हिल गया। इस भूकंप का केंद्र योनागुनी से 48 किलोमीटर दूर, धरती की सतह से 124 किलोमीटर की गहराई पर पाया गया।
हालांकि इस भूकंप के कारण किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है और न ही सुनामी की कोई चेतावनी जारी की गई है, लेकिन लोगों में दहशत का माहौल है क्योंकि जापानी सरकार पहले ही एक रिपोर्ट जारी कर चुकी है कि जापान में एक बड़ा भूकंप आएगा।