SGPC अधिकारियों का आरोप, पुलिस ने कार्रवाई में नहीं किया सहयोग
अमृतसरः अमृतसर-तरनतारन रोड पर चमरंग रोड नहर के पास उस समय हालात तनावपूर्ण हो गए। जब सुबह घर से सैर करने आए एसजीपीसी के खजांची तरसेम सिंह के नहर में गिरने की खबर आई। इसके बाद मौके पर कई एसजीपीसी अधिकारी, मुलाजिम और तरसेम सिंह का परिवार पहुंच गया। इस दौरान एसजीपीसी के धर्म प्रचार सचिव विजय सिंह ने बताया कि एसजीपीसी के खजांची तरसेम सिंह, जो सुबह घर से सैर करने आए थे, के नहर में गिरने की खबर सामने आई है और सुबह से ही परिवार और एसजीपीसी के मुलाजिम चमरंग रोड पर स्थित सुलतानविंड पुलिस चौकी में पहुंचे हैं। पुलिस द्वारा किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही थी।
मजबूरन उन्हें अमृतसर पुलिस कमिश्नर को सूचित करना पड़ा। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और उन्होंने नहर का पानी बंद करवा कर गोताखोरों की टीम बुलाकर तरसेम सिंह की खोज शुरू की। दूसरी ओर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि यह नहर का क्षेत्र दो थानों के अधीन आता है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि यह वारदात किस थाने के अधीन इलाके में हुई है। फिलहाल उनकी ओर से नहर का पानी बंद करवा कर और गोताखोर बुलाकर एसजीपीसी के खजांची तरसेम सिंह की खोज शुरू कर दी गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।